एशियाई कप क्वालिफायर के लिए भारत का अभ्यास शुरु

Monday, Nov 06, 2017 - 05:01 PM (IST)

अभ्यासः भारतीय राष्ट्रीय सीनियर फुटबॉल टीम ने म्यांमार के खिलाफ होने वाले एएफसी एशियाई कप क्वालिफायर मुकाबले के लिए सोमवार से मुंबई में अपना अभ्यास शुरु कर दिया। टीम 11 नवंबर तक अभ्यास सत्र में हिस्सा लेगी इसके बाद वह गोवा के लिए रवाना होगी जहां उसे 14 नवंबर को म्यांमार के खिलाफ एएफसी एशियाई कप क्वालिफायर मुकाबले में उतरना है। 

कोच स्टीफन कोंस्टेनटाइन ने पहले ही 28 संभावित खिलाड़यिों के नामों की घोषणा कर दी थी। चोटिल रोलिन बोर्जेस और निखिल पुजारी टीम में लौट आए हैं और उन्होंने अभ्यास शुरु कर दिया है। भारत 2019 में संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में होने वाले एएफसी एशियाई कप के लिए पहले क्वालिफाई कर चुका है। टीम ने अब तक अपने चारों मैच जीतकर 12 अंक हासिल किये हैं। 

भारत ने अपने पिछले मुकाबले में कप्तान सुनील छेत्री के शानदार गोल की बदौलत जीत दर्ज की थी। कोंस्टेन्टाइन ने कहा कि हम पहले ही एशिया कप के लिए क्वालिफाई कर चुके हैं इसका यह मतलब नहीं कि हम इस मैच को हलके में लेंगे। यह समय फिर से कड़ी मेहनत करने का है और हम खिलाड़यिों के साथ इस पर आगे बढऩे के लिए प्रतिबद्ध है।

Advertising