डेविस कप: भारत ने उज्बेकिस्तान को 4-1 से हराया

punjabkesari.in Sunday, Apr 09, 2017 - 06:54 PM (IST)

बेंगलुरु: युवा खिलाड़ी रामकुमार रामनाथन ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए संजार फैजीव को रविवार को पहले उलट एकल में 6-3, 6-2 से पीटकर भारत को उज्बेकिस्तान के खिलाफ डेविस कप एशिया-ओसनिया जोन ग्रुप एक के दूसरे दौर के मुकाबले में 4-0 की बढ़त दिला दी। हालांकि तैमूर इस्माइलोव ने अंतिम मैच में प्रजनेश गुणेश्वरन को 7-5, 6-3 से हराकर अपनी टीम की हार का अंतर कम किया। भारत ने यह मुकाबला 4-1 से जीता।  

भारत कल युगल मैच जीतने के बाद 3-0 की अपराजेय बढ़त बनाकर विश्व ग्रुप प्लेआफ में अपना स्थान पहले ही सुनिश्चित कर चुका था। भारत के अपराजेय बढ़त बनाने के बाद उलट एकल मैचों को बेस्ट आफ थ्री सेट का कर दिया गया। विश्व रैंकिग में 267 वें नंबर के खिलाड़ी रामकुमार ने 376 वें नंबर के फैजीव को मात्र 66 मिनट में 6-3, 6-2 से धो दिया। रामकुमार ने इस तरह इस मुकाबले में अपना दूसरा मैच जीता। रामकुमार ने पहले एकल में तैमूर इस्माइलोव को 6-2, 5-7, 6-2, 7-5 से हराया था।

अंतिम एलट एकल मैच में 406 वीं रैंकिंग के इस्माइलोव ने 287 वीं रैंकिंग के प्रजनेश को एक घंटे 11 मिनट में 7-5, 6-3 से पराजित किया। बांये हाथ के खिलाड़ी प्रजनेश ने शुक्रवार को दूसरे एकल में फैजीव को 7-5, 3-6 ,6-3, 6-4 से हराया था।   प्रजनेश के हारने से भारत उज्बेकिस्तान के खिलाफ क्लीन स्वीप करने से वंचित रह गया। भारत ने आखिरी बार फरवरी 2014 में चीनी ताइपे को क्लीन स्वीप किया था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News