भारत ने विश्व जूनियर चैंपियनशिप में स्वीडन को 3-2 से हराया

punjabkesari.in Wednesday, Oct 11, 2017 - 07:09 PM (IST)

योगजकार्ता: भारत ने मिश्रित टीम स्पर्धा के ग्रुप डी में स्वीडन को 3-2 से हराकर विश्व जूनियर बैडमिंटन चैंपियन के अंतिम चरण में जगह बनाई जहां उसका सामना मलेशिया से होगा। अमेरिका, हंगरी और आस्ट्रेलिया को 5-0 से हराने वाले भारत ने स्वीडन के खिलाफ पुरुष एकल, महिला एकल और मिश्रित युगल में जीत दर्ज की जबकि उसे महिला और पुरुष युगल मैचों में शिकस्त का सामना करना पड़ा।  ध्रुव कपिला और मिथुला यूके की मिश्रित युगल जोड़ी ने कार्ल हारबाका और तिल्डा सजो को 21-16 16-21 21-15 से हराकर भारत को अच्छी शुरुआत दिलाई।

इस साल बुल्गारिया ओपन का खिताब जीतने वाले लक्ष्य सेन ने इसके बाद पुरुष एकल में कोलिन हमारबर्ग को 21-11 21-9 से हराकर भारत को 2-0 की बढ़त दिलाई। महिला एकल में अस्मिता चालिहा ने इसके बाद अश्वती पिल्लै को 24 मिनट में 21-8 21-14 से हराकर भारत को 3-0 की विजयी बढ़त दिलाई।

कृष्णा प्रसाद गारगा और ध्रुव को इसके बाद पुरुष युगल में एडम गोजी और कार्ल हारबाका के खिलाफ कड़े मुकाबले में 21-17 20-22 16-21 से हार का सामना करना पड़ा। अंतिम मैच में रितुपर्णा पंडा और मिथुला की जोड़ी भी अश्वती और तिल्डा से 22-24 17-21 से हार गई। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News