भारत ने बेल्जियम को 3-2 से हराकर दर्ज की पहली जीत

Monday, Jun 05, 2017 - 09:24 PM (IST)

डसेलडोर्फ: हरमनप्रीत सिंह के दो शानदार गोलों के दम पर भारत ने तीन देशों के आमंत्रण हॉकी टूर्नामेंट में बेल्जियम को सोमवार को 3-2 से हराकर अपनी पहली जीत दर्ज की। ड्रैग फ्लिकर हरमनप्रीत ने 34 वें और 38 वें मिनट में दो गोल दागे जबकि तीसरा गोल रमनदीप सिंह ने 49 वें मिनट में किया।  भारत को इससे पहले टूर्नामेंट में अपने पहले मैच में बेल्जियम के हाथों 1-2 से हार का सामना करना पड़ा था और उसने जर्मनी से दूसरे मैच में 2-2 का ड्रा खेला था। 

बेल्जियम ने 13 वें मिनट में बढ़त बनाई। भारत ने 23 वें और 24 वें मिनट में दो पेनल्टी कार्नर गंवाए लेकिन हरमनप्रीत ने दूसरे हाफ में चार मिनट के अंतराल में दो गोल दाग कर भारत को 2-1 से आगे कर दिया।  बेल्जियम ने 45 वें मिनट में बराबरी हासिल की लेकिन रमनदीप ने 49 वें मिनट में भारत के लिए मैच विजयी गोल दाग दिया। भारत का अगला मु$काबला छह जून को जर्मनी से होगा।

Advertising