कर्ण, नदीम की फिरकी से भारत ए ने न्यूजीलैंड ए को रौंदा

Monday, Sep 25, 2017 - 03:05 PM (IST)

विजयवाड़ा: लेग स्पिनर कर्ण शर्मा और बायें हाथ के स्पिनर शाहबाज नदीम ने मैच में आठ-आठ विकेट चटकाए जिससे भारत ए ने आज यहां पहले अनौपचारिक ‘टेस्ट’ में न्यूजीलैंड ए को पारी और 31 रन से हरा दिया। 

स्पिनरों के खिलाफ न्यूजीलैंड की कमजोरी एक बार फिर उजागर हुई जब टीम दूसरी पारी में भी 142 रन पर सिमट गई। मेहमान टी मने पहली पारी में 147 रन बनाए थे जिसके जवाब में भारत ए ने 320 रन का स्कोर खड़ा किया था।  दूसरी पारी में कर्ण ने 62 रन देकर चार जबकि नदीम ने 51 रन पर चार विकेट चटकाए। दो विकेट तेज गेंदबाज शारदुल ठाकुर के खाते में गए।  कर्ण ने मैच में 120 जबकि नदीम ने 79 रन देकर 8-8 विकेट हासिल किए।  न्यूजीलैंड ने दिन की शरुआत दो विकेट पर 64 रन से की और आज 31 . 1 ओवर में अपने बाकी 8 विकेट भी गंवा दिए। पूरी टीम 63 .1 ओवर में सिमट गई।  

सलामी बल्लेबाज जार्ज वर्कर (35) और जीत रावल (21) ही दूसरी पारी में 20 रन के आंकड़े को पार कर पाए। यह 4 दिवसीय मैच दो दिन और एक सत्र में खत्म हो गया और इस दौरान मेहमान टीम का कोई भी बल्लेबाज दोनों पारियों में अर्धशतक तक भी नहीं पहुंच पाया।  अगला मैच इसी मैदान पर 30 सितंबर से 3 अक्तूबर तक खेला जाएगा।  

Advertising