भारत-श्रीलंका ने मिलकर बनाया विश्व रिकॉर्ड, पहली बार हुआ ऐसा कारनामा

Thursday, Jun 08, 2017 - 04:23 PM (IST)

लंदन:  भारत और श्रीलंका जब यहां के केनिंगटन ओवल मैदान पर आईसीसी चैंपियंस ट्राॅफी का मुकाबला खेलने उतरे तो उन्होंने 150 मैच खेलने का नया विश्व रिकार्ड बना डाला। एकदिवसीय इतिहास में अब तक किन्हीं 2 देशों ने आपस में 150 मैच खेलने का रिकार्ड नहीं बनाया है। 

दोनों टीमों के बीच ऐसा रहा रिकार्ड
इससे पहले भारत और श्रीलंका ने अब तक आपस में 149 मैच खेले हैं। भारत ने 83 मैच जीते हैं ,54 मैच हारे हैं, एक टाई रहा है और 11 में कोई परिणाम नहीं निकला है। अन्य देशों को देखा जाए तो आस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज के साथ सर्वाधिक 139 मैच खेले हैं। बंगलादेश के लिए जिम्बाब्वे के खिलाफ 69 मैचों का आंकड़ा है।

इंग्लैंड ने आस्ट्रेलिया के साथ सर्वाधिक 136 मैच खेले हैं। न्यूजीलैंड और आस्ट्रेलिया के बीच 136 मैचों का आंकड़ा है। पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच 147 मैच हुए हैं। दक्षिण अफ्रीका और आस्ट्रेलिया ने आपस में 96 मैच खेले हैं। 

Advertising