Ind vs SA: दक्षिण अफ्रीका को मिला 310 रन का लक्ष्य

Thursday, Nov 26, 2015 - 04:13 PM (IST)

नागपुर: स्पिनरों के लिए करिश्माई साबित हो रही इस पिच पर इमरान ताहिर ने भी अपना जलवा दिखाते हुए (38 रन पर 5 विकेट) लेकर भारत की दूसरी पारी को गुरूवार तीसरे क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन 173 पर समेट दिया। लेकिन पहली पारी की बढ़त के आधार पर मेजबान टीम ने दक्षिण अफ्रीका के सामने 310 रन का मजबूत लक्ष्य रख अपनी स्थिति मजबूत कर ली।
 
दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी को लंच से पूर्व ही मात्र 79 रन पर ढेर करने के बाद भारत ने अपनी दूसरी पारी में 46.3 ओवर में 173 रन बनाए। भारत ने इस तरह अपनी कुल बढ़त को 309 पर पहुंचाते हुये दक्षिण अफ्रीका के सामने 310 रन का लक्ष्य रख दिया। दुनिया की नंबर एक टेस्ट टीम के बल्लेबाज जिस तरह से पहली पारी में ताश के पत्तों की तरह ढेर हो गए उससे दक्षिण अफ्रीका के लिये यह एक बड़ा लक्ष्य है।  
 
नागपुर के जमाथा स्टेडियम में बल्लेबाजों का लगातार संघर्ष जारी है और इसलिए भारत की दूसरी पारी में अकेले शिखर धवन ही 39 रन की बड़ी पारी खेल सके। धवन ने 78 गेंदों में 6 चौके लगाकर 39 रन और चेतेश्वर पुजारा ने 31 रन बनाए। रोहित शर्मा नेे 23 रन की तीसरी अहम पारी खेली।  स्पिनरों के लिए मददगार इस पिच पर दक्षिण अफ्रीका के स्पिनर ताहिर 11.3 ओवर में 38 रन पर पांच विकेट लेकर सबसे सफल गेंदबाज रहे जबकि तेज गेंदबाज मोर्न मोर्कल ने 10 ओवर में 19 रन देकर 3 विकेट निकाले। साइमन हार्मर ने 64 रन और आलराउंडर जे पी डुमिनी को 24 रन पर एक विकेट मिला। 
Advertising