दूसरे टी20 क्रिकेट मैच के लिए भारत और आस्ट्रेलिया की टीमें गुवाहाटी पहुंची

punjabkesari.in Sunday, Oct 08, 2017 - 10:23 PM (IST)

गुवाहाटी: भारत और आस्ट्रेलिया की टीमें दूसरे टी20 क्रिकेट मैच के लिये आज यहां पहुंच गई। इस मैदान पर पहली बार अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच होने जा रहा है। दोनों टीमों की झलक पाने के लिये हजारों क्रिकेटप्रेमी हवाई अड्डे पर जमा थे। शहर में सात साल बाद पहली बार अंतरराष्ट्रीय मैच होने जा रहा है। गुवाहाटी में आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच 28 नवंबर 2010 को हुआ था जब भारत ने न्यूजीलैंड को वनडे में 40 रन से हराया था ।

वह मैच नेहरू स्टेडियम में हुआ था लेकिन अब बारसापारा स्टेडियम पर मैच होगा जिसकी क्षमता 37000 है। मैच के टिकट पहले ही बिक चुके हैं और अभी भी इनकी भारी मांग है। मैच से पहले मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल स्टेडियम का औपचारिक उद्घाटन करेंगे । इसमें राज्यपाल जगदीश मुखी समेत कई जानी मानी हस्तियां मौजूद होंगी ।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News