न्यूजीलैंड को 147 रन पर समेटकर भारत ए मजबूत स्थिति में

punjabkesari.in Saturday, Sep 23, 2017 - 07:02 PM (IST)

विजयवाड़ा: भारत ए आज यहां पहले अनिधिकृत चार दिवसीय टेस्ट के पहले दिन न्यूजीलैंड की पारी को 147 रन में समेटकर मजबूत स्थिति में बनी हुई है। न्यूजीलैंड ए की टीम एक समय बिना विकेट गंवाये 72 रन पर थी लेकिन इसके बाद उसने लगातार विकेट गंवा दिए। टास जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम सलामी बल्लेबाज जार्ज वर्कर (33) और जीव रावल (34) की जोड़ी मजबूत दिख रही थी लेकिन स्पिनरों के आक्रमण पर उतरते ही उसने विकेट गंवाना शुरू कर दिया जिससे टीम उबर नहीं सकी।

न्यूजीलैंड ने महज 75 रन के अंदर 10 विकेट खो दिये और टीम 63 ओवर के अंदर सिमट गयी। टिम सेफार 35 रन बनाकर नाबाद रहे। बायें हाथ के स्पिनर शाहबाज नदीम ने 39 रन देकर चार विकेट झटके जबकि लेग स्पिनर कर्ण शर्मा ने 58 रन देकर चार विकेट प्राप्त किए। इस तरह स्पिन गेंदबाजों ने आठ विकेट हासिल किए। शर्मा और नदीम के अलावा मोहम्मद सिराज ने 30 रन देकर दो विकेट झटके।

इसके जवाब में भारत ए की टीम स्टंप तक दो विकेट गंवाकर 71 रन बनाकर अच्छी स्थिति में है। टीम के अभी आठ विकेट बचे हैं और वह 76 रन से पिछड़ रही है। सलामी बल्लेबाज रविकुमार समर्थ 38 जबकि कप्तान करूण नायर सात रन बनाकर क्रीज पर डटे थे। न्यूजीलैंड के ईश सोढी ने भारतीय पारी के दोनों विकेट प्राप्त किये।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News