भारत 'ए' ने ऑस्ट्रेलियन हॉकी लीग के अगले दौर में प्रवेश किया

punjabkesari.in Wednesday, Oct 04, 2017 - 04:17 PM (IST)

पर्थः भारत ए टीम ने आस्ट्रेलियाई हाकी लीग के अगले दौर के लिए क्वालीफाई कर लिया। भारतीय टीम पूल बी में दूसरे स्थान पर रही। पूल ए और पूल बी से शीर्ष दो टीमों ने दूसरे चरण के लिए क्वालीफाई किया। चार टीमों को अब पूल सी में रखा जाएगा जो एक दूसरे के खिलाफ दो दो मैच खेलेंगी।  

पूल सी की शीर्ष दो टीमें फाइनल खेलेंगी और बाकी दो टीमें तीसरे चौथे स्थान का मैच खेलेगी। न्यूसाउथ वेल्स पूल बी में शीर्ष और भारत दूसरे स्थान पर रहा। वे पूल ए की शीर्ष दो टीमों विक्टोरिया और क्वींसलैंड से खेलेंगे। पूल बी में भारत पहले दौर में सात अंक लेकर दूसरे स्थान पर रहा।

वेस्टर्न आस्ट्रेलिया को 4.1 से हराने के बाद भारत को दूसरे मैच में न्यूसाउथवेल्स से पराजय झेलनी पड़ी । तीसरे मैच में भारत ने नार्दर्न टेरीटरी से 1.1 से ड्रा खेला जबकि चौथे मैच में आस्ट्रेलियाई केपिटल टेरीटरी को 2 . 0 से हराया। भारत का सामना कल विक्टोरिया से और शुक्रवार को क्वींसलैंड से होगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News