बुल्गारिया आेपन में भारत के घोष और साथियान की जोड़ी को रजत पदक

Sunday, Aug 20, 2017 - 07:02 PM (IST)

नई दिल्ली: भारत के सैम्याजीत घोष और जी साथियान की जोड़ी को बुल्गारिया आेपन टेबल टेनिस टूर्नामेंट के फाइनल में जापान के शीर्ष वरीयता प्राप्त जिन उदा और महार योशिमुरा से आज हार कर रजत पदक से संतोष करना पड़ा। बुल्गारिया के पानाग्युरिश्ते में हुए इस मुकाबले में घोष-साथियान ने जापानी जोड़ी को कड़ी टक्कर दी लेकिन योशिमुरा-उदा ने उन्हें 11-13, 11-7, 11-4, 6-11, 11-5 से मात दे कर अपना दूसरा खिताब जीता।

पहले गेम में भारतीय जोड़ी से कड़ी टक्कर मिलने के बाद जापानी खिलाडियों को दूसरे और तीसरे गेम को जीतने में ज्यादा मश्क्कत नहीं करनी पड़ी लेकिन चौथे गेम में वापसी कर भारतीय खिलाडियों ने उन्हें चौका दिया। हालांकि पांचवें और अंतिम गेम में योशिमुरा-उदा ने घोष-साथियान को कोई मौका नहीं दिया और खिताब अपने नाम किया। इस टूर्नामेंट में घोष और साथियान की जोड़ी पहली बार साथ आयी और दोनों की हार से भारत को अभी भी आईटीटीएफ विश्व टूर में अपने पहले स्वर्ण पदक का इंतजार करना पड़ेगा।   

Advertising