IndvsEng: इंगलैंड को लगा एक और बड़ा झटका, स्वदेश लौटा ये सलामी बल्लेबाज

punjabkesari.in Saturday, Jan 21, 2017 - 08:21 AM (IST)

कटक: इंगलैंड के सलामी बल्लेबाज एलेक्स हेल्स यहां भारत के खिलाफ दूसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान दाए हाथ में लगी चोट के कारण भारत दौरे पर आगे हिस्सा नहीं ले पाएंगे और स्वदेश वापस लौटेेंगे। 

बाराबती स्टेडियम में कल यहां दूसरे वनडे के दौरान कैच लपकने के प्रयास में हेल्स के हाथ में फ्रेक्चर हो गया था। इंगलैंड ने यह मैच 15 रन से गंवाया।  इंगलैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने विज्ञप्ति में कहा कि सलामी बल्लेबाज एलेक्स हेल्स इंगलैंड के बाकी बचे भारतीय दौरे पर हिस्सा नहीं ले पाएंगे क्योंकि स्कैन में खुलासा हुआ है कि गुरूवार को कटक में भारत के खिलाफ दूसरे एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मैच के दौरान उनके दायें हाथ में फ्रैक्चर हो गया।
PunjabKesari

आउटफील्ड में कैच लेने के प्रयास में हेल्स को चोट लगी जब उनका हाथ मैदान पर टकरा गया।  यह 28 वर्षीय बल्लेबाज कल इंगलैंड लौटेगा और अगले हफ्ते सर्जन से मिलेगा। इंगलैंड समय आने पर भारत के खिलाफ 26 जनवरी से शुरू हो रही तीन मैचों की टी20 श्रृंखला के लिए हेल्स के विकल्प की घोषणा करेगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News