क्या जीत के साथ टीम इंडिया देगी क्रिकेट फैंस को इस बार दीवाली का तोहफा?

Saturday, Oct 29, 2016 - 01:33 PM (IST)

नई दिल्ली: भारत में 5 दिन की दीवाली फेस्टिवल सबसे ज्यादा धूम धड़ाके मनाया जाता है। देश भर में एक तरफ दीवाली के त्यौहार की खुशी है और दूसरी तरफ आज के दिन ही न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत का 5वां वनडे है, इस मैच को जीत कर भारत सीरीज को अपने नाम कर लेंगा । इस जीत से टीम इंडिया की जीत देशवासियों की दीवाली की खुशियों भी दोगुनी हो जाएंगी और क्रिकेट फैंस के लिए किसी दीवाली तोहफे से कम नहीं होगा।

आइए एक नजर डालते हैं दीवाली की खुशी को दोगुना करने वाले टीम इंडिया के ऐसे ही कुछ खास मैच-

22 अक्टूबर 1987 
इस दिन भारत ने विश्व कप मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 56 रनों से हराकर दीवाली का जश्न मनाया। भारत ने 6 विकेट पर 289 रन बनाए थे और जिसके जवाब में अॉस्ट्रेलिया ने 233 रनों में ही सिमट गई थी।

25 अक्टूबर 1992
25 अक्टूबर को भारत ने जिम्बाब्वे को 30 रनों से हराकर दीवाली का तोहफा अपने फैंस को दिया था। 

24 नवंबर 1993  
1993 में सचिन ने अपनी गेंदबाजी से भारत को जीत दिलाई थी। यह मैच कोलकाता में हीरो कप सेमीफाइनल में  द. अफ्रीका के खिलाफ था और सचिन ने इस मैच में अच्छा प्रदर्शन करके भारत को फाइनल में पहुंचाया था।

31 अक्टूबर 2005
महेंद्र सिंह धौनी की करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी (183) की मदद से भारत ने 31 अक्टूबर 2005 को जयपुर में तीसरे वन-डे में श्रीलंका को 6 विकेट से हराया। इस मौके पर पूरे भारत में एक दिन पहले ही दीवाली मन गई, आज भी यही मौका धोनी के पास है। 

11 नवंबर 2007 
भारत ने 11 नवंबर को कानपुर वन-डे में पाकिस्तान को 46 रनों से हराकर सीरीज में 2-1 की बढ़त बनाई। युवराज सिंह (77 रन और 1 विकेट) को मैन ऑफ द मैच चुना गया। इस मैच में भी दोनों टीमों ने दो दिन पहले दीवाली सेलिब्रेट किया था। 

Advertising