चेन्नई स्टेडियम में सचिन और सहवाग ने की थी अंग्रेज गेंदबाजों की धुनाई

punjabkesari.in Friday, Dec 16, 2016 - 11:05 AM (IST)

नई दिल्ली: भारत और इंगलैंड के बीच 5 मैचों की सीरीज का आखिरी टैस्ट मैच चेन्नई के एम.ए. चिदंबरम स्टेडियम में खेला जा रहा है। भारत ने 3-0 से यह टैस्ट सीरीज अपने नाम कर लिया है। इस ग्राउंड ने 8 साल पहले के मैच की याद दिला दी, जोकि इंगलैंड और भारत के बीच ही खेला गया था और इस मैच में सचिन,वीरेंद्न सहवाग और युवराज ने यह यादगार जीत दिलाई थी।

इस स्टेडियम में यह मैच 2008 में खेला गया था, जिसमें इंगलैड को ऐसी हार का सामना करना पड़ा था, जिसके बारे में उसने सपने में भी नहीं सोचा होगा। इस मैच में इंगलैंड ने पहली पारी में बढ़त बनाई और दूसरी पारी 311 रनों पर घोषित कर दी। उस समय इंगलैंड के कप्तान एंड्रयू स्ट्रॉस को अपने गेंदबाजों पर पूरा भरोसा था कि वो दूसरी पारी में भी टीम इंडिया के 10 विकेट चटकाकर मैच अपने नाम कर लेंगे। 

इस मैच में क्रिकेट भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने सेंचुरी लगाई थी और युवराज सिंह ने हाफसेंचुरी। इस शानदार पारी के बदौलत भारत को जीत तक पहुंचाया लेकिन इसकी नींव सहवाग ने रखी थी। सहवाग ने जेम्स एंडरसन, मोंटी पनेसर और स्टीव हार्मिसन की जमकर धुनाई की थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News