स्पिनर होंगे हमारा‘ट्रंप कार्ड’: कुक

Wednesday, Nov 16, 2016 - 04:52 PM (IST)

विशाखापत्तनम: भारत के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में किए गए अपने स्पिनरों के प्रदर्शन से बेहद उत्साहित इंग्लैंड क्रिकेट टीम के कप्तान एलेस्टेयर कुक ने बुधवार को कहा कि टीम में शामिल स्पिनर भले ही कम अनुभवी हों लेकिन राजकोट टेस्ट में उनका प्रदर्शन शानदार रहा था और यहां दूसरे टेस्ट में भी उनके चमक बिखेरने की उम्मीद है।  इंग्लैंड की टीम में मोइन अली ,आदिल राशिद और जफर अंसारी की तिकड़ी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पहले मैच में मजबूत भारतीय बल्लेबाजी पर अंकुश लगाया था और उन्हें बड़ी पारियां खेलने से रोके रखा। 
 

मेहमान टीम के कप्तान कुक ने यह उम्मीद व्यक्त की है कि उनके स्पिनर भले ही कम अनुभवी हो लेकिन वह भारतीय बल्लेबाजों को परेशान करने की क्षमता रखते हैं और दूसरे टेस्ट में भी वे अपनी लय जारी रखेंगे। इंग्लैंड के स्पिनरों ने पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज स्पिनर सकलैन मुश्ताक की देखरेख में गेंदबाजी की बारीकियां सीखी हैं और पहले टेस्ट में इसकी झलक देखने को मिली। मैच की पूर्वसंध्या पर संवाददाताओं से बातचीत में कुक ने कहा कि यदि हमारे स्पिनर राजकोट में शानदार गेंदबाजी करते हुये मेजबान बल्लेबाजों पर दबाव बना सकते हैं तो इसका कोई कारण नहीं है कि वे यहां भी भारतीय बल्लेबाजों को परेशान न कर सकें और उन पर अंकुश न लगा सकें। 

Advertising