INDvsSL: पुजारा, रहाणे का शतक, पहले दिन तक भारत का स्कोर 344/3

Thursday, Aug 03, 2017 - 05:26 PM (IST)

कोलंबो: चेतेश्वर पुजारा(नाबाद 128) और अजिंक्या रहाणे(नाबाद 103) के बेहतरीन शतकों और उनके बीच चौथे विकेट के लिए 211 रन की अविजित साझेदारी की बदौलत भारत ने श्रीलंका के खिलाफ दूसरे क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन तीन विकेट पर 344 रन का मजबूत स्कोर बना लिया। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने सिंघलीज स्पोटर्स क्लब मैदान पर टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और दिन की समाप्ति पर विराट का यह फैसला पूरी तरह सही साबित हुआ।

रहाणे ने लंबे समय बाद लगाया शतक
पुजारा ने इस दिन को अपने लिये खास बना लिया। उनका यह 50वां टेस्ट मैच था जिसका जश्न उन्होंने नाबाद शतक जड़कर मनाया। पुजारा के करियर का यह 13वां शतक था। पुजारा ने पिछले गाले टेस्ट में भी शतक जड़ा था। रहाणे ने अपने 39वें टेस्ट में नौवां शतक बनाया। रहाणे को लंबे समय से एक अदद शतक का इंतजार था क्योंकि उनका पिछला शतक आठ अक्टूबर 2016 को इंदौर में न्यूजीलैंड के खिलाफ बना था।

दोनो के बीच हुई दोहरी शतक साझेदारी
पुजारा और रहाणे ने चौथे विकेट के लिये 51.1 ओवर में 211 रन की दोहरी शतकीय साझेदारी कर भारत को तीन विकेट पर 133 रन की नाजुक स्थिति से भी उबार लिया। पुजारा ने 225 गेंदों पर नाबाद 128 रन में 10 चौके और एक छक्का लगाया जबकि रहाणे ने 168 गेंदों पर नाबाद 103 रन में 12 चौके लगाये। पिछले मैच के शतकधारी शिखर धवन इस बार 35 रन बनाकर आउट हुए जबकि बीमारी से उबरकर टीम में शामिल किये गए लोकेश राहुल ने 57 रन बनाए। गाले की दूसरी पारी में शतक बनाने वाले विराट इस बार 13 रन का शिकार हो गए।

 

Advertising