स्मिथ ने विराट सेना को हराकर लिया 17 साल पुराना बदला

Saturday, Feb 25, 2017 - 03:55 PM (IST)

पुणे: ऑस्‍ट्रेलिया ने पुणे टेस्‍ट में भारत को 333 रनों से हराकर 4 टेस्ट मैचों की सीरीज में 0-1 से बढ़त बना ली है। जीत के लिए मिले 431 रन का पीछा करते हुए मैच के तीसरे ही दिन भारत की पारी 107 रन पर सिमट गई। भारत की साल 2012 के बाद घर में पहली टेस्‍ट हार है। इससे पहले उसे इंग्‍लैंड ने 2012 में हराया था। 

17 साल बाद किया हिसाब चुकता
पुणे टेस्‍ट में लेफ्ट आर्म स्पिनर स्‍टीव ओकीफी ने दूसरी पारी में 35 रन देकर छह विकेट झटके। इस तरह से उन्‍होंने पुणे टेस्‍ट में कुल 12 विकेट लिए। इस हार के साथ ही भारतीय टीम का कप्‍तान विराट कोहली के नेतृत्‍व में लगातार 19 टेस्‍ट में अजेय रहने का सफर भी थम गया। इस तरह से ऑस्‍ट्रेलिया ने लगभग 17 साल बाद भारत से हिसाब चुकता कर दिया है।

जीत का विजय रथ भी रोका
बता दें कि साल 2001 में सौरव गांगुली की कप्‍तानी में भारत ने ऑस्‍ट्रेलिया के लगातार टेस्‍ट जीतने के रिकॉर्ड को थाम दिया था। स्‍टीव वॉ के नेतृत्‍व में ऑस्‍ट्रेलिया लगातार 15 टेस्‍ट जीतकर भारत आई थी। मुंबई टेस्‍ट जीतकर उसने इसे 16 तक पहुंचा दिया। लेकिन इसके बाद भारत ने कोलकाता टेस्‍ट जीतकर ऑस्‍ट्रेलिया का विजयी रथ रोक दिया था। अब स्‍टीवन स्मिथ की कप्‍तानी वाली टीम ने कोहली की सेना के पराक्रम को भी उसी अंदाज में रोका है।

Advertising