जब IND-AUS मैच के दौरान मैदान में लगी आग, बड़ा हादसा होने से टला

punjabkesari.in Friday, Feb 24, 2017 - 04:27 PM (IST)

नई दिल्ली: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 मैचों की सीरीज का पहला टैस्ट पुणे में खेला जा रहा है। इस दौरान शुक्रवार को मैच के दूसरे दिन ग्राउंड पर एक बड़ा हादसा होने से टल गया। दरअसल,  22वें ओवर के दौरान ग्राउंड पर बाउंड्री के पास रखे कुछ वायर्स में आग लग गई। जिससे वहां रखा सामान जलने लगा, लेकिन इससे पहले कि आग ज्यादा फैलती, स्टाफ मेंबर्स ने तेजी से वहां पहुंचकर आग पर काबू पा लिया। 

ओ कीफे के आगे ढेर भारतीय शेर
स्टीव ओ कीफे(35 रन पर 6 विकेट) के करियर के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के सामने मेजबान भारतीय टीम की पहली पारी पहले टैस्ट के दूसरे दिन शुक्रवार को लंच के कुछ देर बाद मात्र 105 रन पर ही ढेर हो गई।  भारत ने लंच के समय 70 रन पर 3 विकेट गंवाये थे जबकि उसने अपने बाकी 7 विकेट 11 रन के अंतर पर गंवा दिए। आस्ट्रेलियाई स्पिनर कीफे ने लंच के बाद 24 गेंदों में भारत के 6 विकेट हासिल किए। कीफे के लिए करियर में यह पहला मौका है जब उन्होंने पारी में 5 विकेट हासिल किएहैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News