कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, ऑस्ट्रेलिया को छोड़ा पीछे

punjabkesari.in Monday, Jun 26, 2017 - 03:21 PM (IST)

पोर्ट ऑफ स्पेन: विराट कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को पीछे छोड़ अपने नाम एक वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज कर लिया है। दरअसल, क्वींस पार्क ओवल में भारत ने रविवार को खेले गए दूसरे वनडे मैच में वेस्टइंडीज के खिलाफ 310 रन बनाए। इसी के साथ भारत ने 96 वीं बार 300 का आंकड़ा छुआ और अब वह वनडे में सबसे ज्यादा बार 300 रन बनाने वाली विश्व की पहली टीम बन गई है। 

ऑस्ट्रेलिया को छोड़ा पीछे
भारतीय टीम ने इस मामले में ऑस्ट्रेलिया को पीछे छोड़ा है। ऑस्ट्रेलिया ने 95 बार 300 से ज्यादा स्कोर खड़ा किया है। इनके अलावा दक्षिण अफ्रीका ने 77, पाकिस्तान ने 68, श्रीलंका ने 62, इंग्लैंड ने 57 और न्यूजीलैंड ने 51 बार 300 से ज्यादा स्कोर बनाया है।

दर्ज की विंडीज पर बड़ी जीत
इसके अलावा भारत ने इस मुकाबले में वेस्टइंडीज के खिलाफ सबसे बड़ी जीत दर्ज करने का भी रिकॉर्ड बनाया। भारत के 310 रन के जवाब में कैरेबियाई टीम 215 रन ही बना सकी और भात ने 105 रन से मैच जीता। रनों के लिहाज से यह भारत की कैरेबियाई टीम पर सबसे बड़ी जीत है. इससे पहले भारत ने साल 2013 में विंडीज को 102 रन से मात दी थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News