दूसरे ही टैस्ट में 11 चौके लगाकर यह खास रिकॉर्ड बना गए पृथ्वी शॉ

Saturday, Oct 13, 2018 - 02:44 PM (IST)

हैदराबाद : भारत और वेस्टइंडीज के बीच हेदराबाद में चल रहे दूसरे टेस्ट में वैस्टइंडीज को 311 रनों पर सिमेटकर भारतीय सलामी बल्लेबाजों खास तौर पर पृथ्वी शॉ ने टीम इंडिया को तूफानी शुुरुआत दी। पिछले मैच में शतक लगाने वाले पृथ्वी ने वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज गैबरियल को आड़े हाथों लिया। अपनी शानदार स्ट्रोक मेकिंग पावर से पृथ्वी ने महज 39 गेंदों में 8 चौकों और 1 छक्के की मदद से अपनी फिफ्टी पूरी की। इस सबमें खास बात यह रही कि भारत की पहली विकेट जब 61 रन पर गिरी तब तक केएल राहुल सिर्फ 4 रन ही बना पाए थे। कुछ अतिरिक्त को छोड़कर बाकी सारे रन पृथ्वी के बल्ले से ही निकले थे।

बहरहाल पहली पारी में पृथ्वी ने कुल 53 गेंदों में 11 चौके और एक छक्के की मदद से 70 रन बनाए। ऐसा कर वह एक खास रिकॉर्ड भी अपने नाम कर गए। दरअसल पृथ्वी टेस्ट क्रिकेट की अपनी पहली 2 पारियों में 50 से ज्यादा का स्कोर बनाने वाले भारत के 8वें खिलाड़ी भी बन गए हैं। उनसे पहले दिलावर हुसैन, कृपाल सिंह, सुनील गावस्कर, सौरव गांगुली, राहुल द्रविड़, सुरेश रैना, और रोहित शर्मा ेने यह कारनामा कर दिखाया था।

Jasmeet

Advertising