नीलामी में कीमत नहीं लगाने वाले फ्रेंचाइजी मालिकों को ताहिर का करारा जवाब

Thursday, Apr 06, 2017 - 11:23 PM (IST)

पुणे: वनडे के नंबर एक गेंदबाज दक्षिण अफ्रीका के लेग स्पिनर इमरान ताहिर ने आईपीएल 10 में उतरने के साथ ही अपना जलवा दिखा दिया और उन लोगों को करारा जवाब दे दिया जिन्होंने नीलामी में उन पर कोई कीमत नहीं लगाई थी। आईपीएल 10 के लिये फरवरी में हुई नीलामी में ताहिर को किसी भी फ्रेंचाइजी ने नहीं खरीदा था। 

ताहिर के भाग्य का छींका टूर्नामेंट शुरू होने से पहले फूटा और उन्हें राइजिंग पुणे सुपरजाएंट टीम ने चोटिल तेज गेंदबाज मिशेल मार्श की जगह टीम में शामिल कर लिया। पुणे टीम ने ताहिर को मुंबई इंडियंस के खिलाफ अपने पहले मुकाबले में अंतिम एकादश में उतार दिया। ताहिर ने टीम के भरोसे को कायम रखते हुए पारी के पांचवें और अपने पहले ही ओवर की दूसरी गेंद पर ओपनर पार्थिव पटेल को पैरों के पीछे से बोल्ड कर दिया। 

ताहिर ने अपने दूसरे ओवर की तीसरी गेंद पर मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा को तेजी से अंदर लायी गेंद पर बोल्ड कर दिया। उन्होंने इसी ओवर की पांचवीं गेंद पर जोस बटलर को पगबाधा कर दिया। हालांकि गेंद बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर पैड से टकरायी थी लेकिन गेंदबाज की अपील पर अंपायर एस रवि ने अपनी उंगली उठा दी। 

Advertising