जब IND vs SL मैच के दौरान सौरभ गांगुली को करना पड़ा शर्मिंदगी का सामना!

Friday, Jun 09, 2017 - 06:21 PM (IST)

नई दिल्ली: पूर्व भारतीय कप्तान सौरभ गांगुली को आईसीसी चैंपियंस ट्राफी के दौरान उस समय शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा जब इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल अर्थटन ने मैदान में टी शर्ट लहराने को लेकर गांगुली को चिढ़ाया।  गांगुली ने 2002 में लॉड्र्स में इंग्लैंड के खिलाफ मिली जीत के बाद अपनी टी शर्ट उतारकर हवा में लहराया था और एंड्रयू फ्लिंटॉफ को चिढ़ाया था। गांगुली से पहले उसी वर्ष फ्लिंटॉफ ने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भारत के खिलाफ वनडे मैच में मिली जीत के बाद अपनी टी शर्ट को हवा में लहराया था।  

भारत और श्रीलंका मैच के दौरान मौजूद थे फ्लिंटॉफ
फ्लिंटॉफ आईसीसी चैंपियंस ट्राफी के दौरान गुरुवार को भारत और श्रीलंका मैच के दौरान मौजूद थे और उनकी फोटो बड़ी स्क्रीन पर आते ही कमेंट्री बॉक्स में बैठे अर्थटन ने गांगुली से कहा कि फ्लिंटॉफ मैदान में है। सौरभ अपनी टी शर्ट उतारकर हवा में मत लहराना। यदि उन्होंने एक बार आपका टी शर्ट ले लिया तो वह फिर आपको लाड्र्स जैसा ही करने को कहेगा।  अर्थटन की इस बात को सुनकर पूर्व भारतीय कप्तान ने कहा कि आप भी ऐसा सोचते हैं।

Advertising