पाक के खिलाफ फाइनल मैच में भारतीय बल्लेबाजों की बढ़ सकती हैं मुश्किलें

Friday, Jun 16, 2017 - 06:19 PM (IST)

लंदन: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल मुकाबले में भारतीय बल्लेबाजों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। बताया जा रहा है कि पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर रविवार को फाइनल में भारत के खिलाफ अपनी टीम में वापसी कर सकते हैं। आमिर ने शुक्रवार को ओवल में अपना ट्रेनिंग सत्र पूरा किया और उनके फाइनल मुकाबले में अंतिम एकादश में चुने जाने की उम्मीद है। 

पीठ में खिंचाव के कारण टीम से हुए थे बाहर
आमिर को पीठ में खिंचाव के कारण इंग्लैंड के खिलाफ 14 जून को हुए सेमीफाइनल से बाहर रहना पड़ा था। वह टॉस से ठीक पहले फिटनेस टेस्ट पास नहीं कर सके थे। सेमीफाइनल में अन्य तेज गेंदबाज रूम्मन रईस को वनडे टीम में पदार्पण करने का मौका मिला था और उन्होंने दो विकेट निकाले थे। इसके अलावा हसन अली ने भी टूर्नामेंट में प्रभावित किया है, लेकिन आमिर की वापसी से पाकिस्तानी टीम में चयन को लेकर माथापच्ची होगी।
 
श्रीलंका के खिलाफ दिया था अहम योगदान
हालांकि आमिर को भारत और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले दो लीग मैचों में कोई विकेट नहीं मिला था लेकिन श्रीलंका के खिलाफ उन्होंने दो विकेट निकाले और 28 रन का अहम योगदान दिया था। 


 

Advertising