पाक के खिलाफ फाइनल मैच में भारतीय बल्लेबाजों की बढ़ सकती हैं मुश्किलें

punjabkesari.in Friday, Jun 16, 2017 - 06:19 PM (IST)

लंदन: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल मुकाबले में भारतीय बल्लेबाजों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। बताया जा रहा है कि पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर रविवार को फाइनल में भारत के खिलाफ अपनी टीम में वापसी कर सकते हैं। आमिर ने शुक्रवार को ओवल में अपना ट्रेनिंग सत्र पूरा किया और उनके फाइनल मुकाबले में अंतिम एकादश में चुने जाने की उम्मीद है। 

PunjabKesari

पीठ में खिंचाव के कारण टीम से हुए थे बाहर
आमिर को पीठ में खिंचाव के कारण इंग्लैंड के खिलाफ 14 जून को हुए सेमीफाइनल से बाहर रहना पड़ा था। वह टॉस से ठीक पहले फिटनेस टेस्ट पास नहीं कर सके थे। सेमीफाइनल में अन्य तेज गेंदबाज रूम्मन रईस को वनडे टीम में पदार्पण करने का मौका मिला था और उन्होंने दो विकेट निकाले थे। इसके अलावा हसन अली ने भी टूर्नामेंट में प्रभावित किया है, लेकिन आमिर की वापसी से पाकिस्तानी टीम में चयन को लेकर माथापच्ची होगी।
 PunjabKesari
श्रीलंका के खिलाफ दिया था अहम योगदान
हालांकि आमिर को भारत और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले दो लीग मैचों में कोई विकेट नहीं मिला था लेकिन श्रीलंका के खिलाफ उन्होंने दो विकेट निकाले और 28 रन का अहम योगदान दिया था। 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News