भारत के खिलाफ फाइनल मैच से पहले सरफराज ने दिया ये बड़ा बयान

Sunday, Jun 18, 2017 - 08:24 AM (IST)

लंदन: कप्तान सरफराज अहमद ने आज अपनी टीम के युवाओं की तारीफों के पुल बांधे और कहा कि भारत के खिलाफ शुरूआती मुकाबले में करारी शिकस्त मिलने के बावजूद उन्होंने पाकिस्तान को आईसीसी चैम्पियंस ट्राफी के फाइनल में पहुंचाने में अहम भूमिका अदा की। चिर प्रतिद्वंद्वी टीमें कल फाइनल में एक दूसरे से भिड़ेंगी।  

एजबेस्टन में मिली हार अब पुरानी बात हो गई है: सरफराज
सरफराज ने मैच की पूर्व संध्या पर प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि जिस तरह से युवा खिलाड़ियों ने टूर्नामैंट में अच्छा प्रदर्शन किया है, यह निश्चित रूप से हमारे लिए प्रेरणादायी है। इन सभी ने पाकिस्तान को टूर्नामेंट के फाइनल तक पहुंचाने के लिए अहम भूमिका अदा की है। वह हालांकि पहले मैच में मिली हार के बारे में नहीं सोचना चाहते। उन्होंने कहा कि एजबेस्टन में मिली हार अब पुरानी बात हो गई है, हम उससे काफी आगे निकल गए हैं और अब हम टूर्नामैंट के फाइनल में हैं। हम इस टूर्नामैंट को जीतने का लक्ष्य बनाए हैं।

भारत के खिलाफ मैच के लिए बनाया गया खास प्लॉन
उन्होंने कहा कि हम भारत के खिलाफ मैच के लिए बनाई गई अपनी रणनीति के लिए तैयार हैं। मैं अपनी योजना का खुलासा नहीं करूंगा, लेकिन हमने इस मैच के लिए रणनीति बनाई है। 

Advertising