ईस्ट बंगाल के खिलाफ अपने आई-लीग अभियान की शुरुआत करेगा यह Sports club

Sunday, Jan 10, 2016 - 09:01 AM (IST)

मडगांव: आई-लीग के पिछले सत्र में खराब प्रदर्शन के बाद स्पोर्टिंग क्लब डि गोवा जब इस सत्र के अपने पहले मैच में कल नेहरू स्टेडियम में ईस्ट बंगाल के खिलाफ खेलने उतरेगा तो उसकी नजरें सकारात्मक शुरआत पर होगी। गोवा के दो फुटबॉल क्लब स्पोर्टिंग क्लब डि गोवा और सलगांवकर एफसी आई-लीग के इस सत्र में हिस्सा ले रहे हैं।   
 
इस प्रतियोगिता के पिछले सत्र में आठवें स्थान पर रहने वाली स्पोर्टिंग क्लब डि गोवा की टीम ने घरेलू प्रो-लीग का खिताब जीता है।  इस टीम में चार विदेशी खिलाड़ी हैं और मुख्य रूप से स्थानीय खिलाड़ी है जिन पर खुद को साबित करने का दबाव होगा। कप्तान ओडेफ ओकोली, डिफेंडर लवडे ओकेचुकू, महमूद अमनाह और देंसिल थियोबोल्ड पर टीम का सारा दारोमदार होगा।  कोच मेउस कोस्टा इस बात को लेकर आश्वस्त हैं कि उनकी टीम इस बार बेहतर प्रदर्शन करेगी और अपनी स्थिति में सुधार करेगी। 
Advertising