राजनीति का अनुसरण तो करता हूं, पर इसमें दिलचस्पी नहीं: गावस्कर

Sunday, Oct 29, 2017 - 08:48 PM (IST)

कानपुर: महान बल्लेबाज और पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर ने कहा है कि वह राजनीति का अनुसरण तो करते हैं लेकिन उनकी राजनीति में जाने में कोई दिलचस्पी नहीं है। गावस्कर भारत और न्यूजीलैंड के बीच कानपुर के ग्रीन पार्क में रविवार को तीसरे और अंतिम वनडे में कमेंट्री कर रहे थे। उनके साथ न्यूजीलैंड की पारी के दौरान वीरेंदर सहवाग और वीवीएस लक्ष्मण मौजूद थे। पहले लिटिल मास्टर गावस्कर ऑस्ट्रेलिया दौरे के समय अपने जोड़ीदार रहे चेतन चौहान के साहस की चर्चा कर रहे थे जो इस समय उत्तर प्रदेश के खेल मंत्री हैं।

गावस्कर बता रहे थे कि किस तरह चौहान ने अंगूठे में चोट लगने के बावजूद तूफानी गेंदबाज जेफ थाम्पसन का साहस के साथ सामना किया था और उन्हें कैसे करारा जवाब दिया था। इसी समय लक्ष्मण ने गावस्कर से पूछा कि सनी भाई क्या आपकी राजनीति में उतरने में दिलचस्पी है, गावस्कर ने कहा कि मेरी राजनीति में उतरने में कभी कोई दिलचस्पी नहीं रही। मैं राजनीति को फॉलो करता हूँ लेकिन मैं राजनीति में उतरना नहीं चाहता।

Advertising