अपनी फिटनेस को लेकर मैं अब भी नर्वस हूं: राहुल

Saturday, Jul 22, 2017 - 09:33 PM (IST)

कोलंबो: कंधे की चोट से वापसी करने वाले भारतीय सलामी बल्लेबाज के एल राहुल श्रीलंका के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज शुरू होने से चार दिन पहले अब भी बहुत नर्वस हैं। राहुल ने कहा कि मैं अब भी काफी नर्वस हूं। शरीर अभी काफी अनिश्चित है और हर बार यह मुझे रोके रखता है। चोट से वापसी करने के बाद यह सबसे बड़ी चुनौती होती है। 

पच्चीस वर्षीय राहुल ने चोट के बाद वापसी के बाद श्रीलंका बोर्ड प्रेसिडेंट इलेवन के खिलाफ दो दिवसीय अभ्यास मैच में अर्धशतक जमाया। उन्होंने कहा कि क्रिकेट से इतने लंबे समय तक दूर रहना काफी कठिन होता है। राहुल ने कहा क्रिकेट से दूर रहना काफी कठिन होता है, उस चीज से दूर रहना जिसे आप सबसे ज्यादा प्यार करते हो।

उन्होंने कहा किघर पर बैठकर लड़कों को खेलते हुए देखना मेरे लिये काफी मुश्किल था। हालांकि इसने मुझे काफी मजबूत बनाया, मेरी जिंदगी की अहमियत बतायी। बल्ला पकडऩा और बाउंड्री लगाना काफी अच्छा लग रहा है। 

Advertising