PBL: हैदराबाद ने रोमांचक मुकाबले में बेंगलुरू ब्लास्टर्स को हराया

Saturday, Jan 07, 2017 - 10:24 PM (IST)

बेंगलुरू: दुनिया की दूसरे नंबर की खिलाड़ी स्पेन की कैरोलिना मारिन की ट्रंप मैच में जीत की बदौलत हैदराबाद हंटर्स ने आज यहां प्रीमियर बैडमिंटन लीग में रोमांचक मुकाबले में बेंगलुरू ब्लास्टर्स को 4-3 से हरा दिया। मुकाबले के अंतिम मैच से पहले हैदराबाद की टीम 2-3 से पिछड़ रही थी जबकि मारिन ने महिला एकल में पहला गेम 9-11 से गंवा दिया था लेकिन उन्होंने अगले दो गेम में अश्विनी पोनप्पा को 11-5, 11-8 से हराकर अपनी टीम को रोमांचक जीत दिला दी।  

हैदराबाद हंटर्स को समीर वर्मा ने अच्छी शुरूआत दिलाई जब उन्होंने पहले पुरूष एकल में बेंगलुरू ब्लास्टर्स के थाईलैंड के अनुभवी खिलाड़ी बूनसैक पोनसाना को सीधे गेम में 11-7, 11-7 से हराया। को सुंग ह्युन और एन सिक्की रेड्डी ने हालांकि मिश्रित युगल में मारिन और सात्विक साई राज की हैदराबाद की जोड़ी को 11-9, 11-7 से हराकर बेंगलुरू की टीम को 1-1 से बराबरी दिला दी।  

बेंगलुरू की टीम ने पुरूष एकल को अपना ट्रंप मैच चुना और दुनिया के तीसरे नंबर के डेनमार्क के खिलाड़ी विक्टर एक्सेलसेन ने हैदराबाद के बी साई प्रणीत को आसानी से 11-6, 11-5 से हराकर अपनी टीम को 3-1 से आगे कर दिया। टेन बून हियोंग और टेन वी कियोंगकी मलेशिया की जोड़ी ने इसके बाद पहला गेम गंवाने के बाद सुंग ह्युन और यू यिआेन सियोंग की बेंगलुरू की जोड़ी को पुरूष युगल में 5-11, 13-11, 11-8 से हराकर हैदराबाद को वापसी दिलाई। 

Advertising