मारिन के दम पर हैदराबाद सेमीफाइनल में

punjabkesari.in Friday, Jan 13, 2017 - 08:37 AM (IST)

नई दिल्ली: पूर्व नंबर एक स्पेन की कैरोलिना मारिन के तूफानी प्रदर्शन के दम पर हैदराबाद हंटर्स ने दिल्ली एसर्स को गुरुवार 5-2 से हराकर प्रीमियर बैडमिंटन लीग के सेमीफाइनल में जगह बना ली।   

मारिन का मैच हैदराबाद के लिए ट्रंप मैच था और मारिन ने इस अहम मैच में निच्ताओन जिंदापोल को कड़े संघर्ष में 15-14,11-4 से हराकर अपनी टीम को निर्णायक बढ़त पर ला दिया। इससे पहले हैदराबाद ने मुकाबले में शुरुआती दोनों मैच जीतकर 2-0 की मजबूत बढ़त बना ली थी।  पहले मैच में पुरुष एकल में समीर वर्मा ने दिल्ली के सरिल वर्मा को 8-11,11-3,11-2 से शिकस्त दी जबकि दूसरे मैच में सात्विक साईराज तथा चाऊ होई वाह की मिश्रित युगल जोड़ी ने व्लादीमिर इवानोव तथा ज्वाला गुट्टा की जोड़ी को 11-3,11-4 के एकतरफा अंदाज में पीटा। 

तीसरा मैच दिल्ली के लिए ट्रंप मैच था जिसे दिल्ली के जॉन ओ जोर्गेंसन ने हैदराबाद के जोसेफ ओसेफ को 11-5,11-7 से हराकर स्कोर 2-2 से बराबर कर दिया। मारिन ने अगला ट्रंप मैच अपने नाम कर स्कोर 4-2 से हैदराबाद के पक्ष में कर दिया। 5वां मैच केवल औपचारिक रह गया था जिसे हैदराबाद ने 11-9,13-11 से जीत लिया। अंतिम मैच में हैदराबाद के बून हियोंग तान तथा वी किओंग तान की जोड़ी ने दिल्ली के व्लादीमिर तथा इवान सोजोनोव की जोड़ी पर श्रेष्ठता हासिल करते हुए टीम को 5-2 से जीत दिला दी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News