कनाडा ओपन में हार के साथ समाप्त हुआ प्रणय और रूत्विका का सफर

Friday, Jul 14, 2017 - 03:22 PM (IST)

अल्टर्बा: दूसरी वरीय भारत के एच एस प्रणय और रूत्विका शिवानी गाडे का यहां कनाडा ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट में हार के साथ सफर समाप्त हो गया। लेकिन मिश्रित युगल में दूसरी वरीय जोड़ी प्रणव जैरी चोपड़ा और एन सिक्की रेड्डी ने जीत के साथ क्वार्टरफाइनल में प्रवेश कर लिया है। भारत के दूसरी वरीय खिलाड़ी प्रणय को पुरूष एकल के तीसरे दौर में नौवीं सीड कोरिया के जियोन हियोक जिन ने एक घंटे एक मिनट तक चले मुकाबले में उलटफेर का शिकार बनाया और 17-21 21-14 21-13 से मुकाबला जीत लिया। 

अन्य एकल मैचों में क्वालिफायर करन राजन राजराजन को जापानी खिलाड़ी कोकी वात्नाबे ने 21-18 21-14 से और अभिषेक येलेगर को पांचवीं सीड स्पेन के पालो आबियान ने 21-15 21-23 21-14 से हराकर बाहर कर दिया।  महिला एकल के दूसरे दौर के मैच में शिवानी को कड़े संघर्ष के बावजूद दूसरी सीड जापान की आया ओहोरी के हाथों 21-13 17-21 21-19 से हार झेलनी पड़ी।   

मिश्रित युगल में प्रणव और सिक्की की दूसरी वरीय जोड़ी ने हॉलैंड के रॉबिन ताबेङ्क्षलग तथा चेरिल सिनेन को 26 मिनट में 21-11 21-17 से हराकर क्वार्टरफाइनल में प्रवेश कर लिया। हालांकि तरूण कोना और जे मेघना की अन्य भारतीय जोड़ी इस वर्ग में हारकर बाहर हो गयी। उन्हें जापान के कोहेई गोंडो और वकाना नाघारा ने 21 मिनट में 21-9 21-8 से एकतरफा मैच में हराया।  पुरूष युगल में मनु अत्री और बी सुमित रेड्डी की तीसरी सीड जोड़ी ने भी जीत के साथ अंतिम आठ में जगह बनाई। भारतीय खिलाड़यिों ने कोरिया के चोई सोल्गु और जाई वान किम को 45 मिनट में 21-17 17-21 21-13 से हराया। 

Advertising