21वां होगेवीन ओपन शतरंज - भारत की तानिया सचदेव को तीसरा स्थान ,बनी सर्वश्रेष्ठ महिला खिलाड़ी

Sunday, Oct 29, 2017 - 05:16 PM (IST)

होगेवीन ,नीदरलैंड (निकलेश जैन ) भारत के लिए ओपन वर्ग में खेल रही एकमात्र टाइटल खिलाड़ी इंटरनेशनल मास्टर तानिया सचदेव नें अंतिम राउंड में शानदार प्रदर्शन करते हुए जर्मनी के इंटरनेशनल मास्टर कार्ल्सकेड्ट जोनाथन को पराजित करते हुए हार का स्वाद चखाया । तानिया ओपन वर्ग में शानदार प्रदर्शन के साथ 6.5 अंको के साथ तीसरे स्थान पर रही और इसके साथ ही वह प्रतियोगिता की सर्वश्रेष्ठ महिला खिलाड़ी भी साबित हुई । रोचक बात यह रही की उन्होने टाईब्रेक में टॉप सीड क्रोसिया के ग्रांड मास्टर कुलजासेविक ड़ावोरिन को पीछे छोड़ा जो 6.5 अंको के साथ चौंथे स्थान पर रहे । विजेता और उपविजेता के स्थान मेजबान नीदरलैंड के खिलाड़ियों नें हासिल किए पहले स्थान पर 7 अंको के साथ क्यूप्रस स्टीफन और दूसरे स्थान पर 6.5 अंको के साथ अर्नेस्ट स्पिके रहे । तनिया को इस टूर्नामेंट से कुल 14 अंतर्राष्ट्रीय अंको का फायदा भी मिला । पूर्व कॉमनवैल्थ विजेता तानिया के यह परिणाम  लिए बीते वर्षो के ओपन टूर्नामेंट के सबसे बेहतरीन परिणामो मे से एक रहा ।

Advertising