21वां होगेवीन शतरंज -तनिया सचदेव सयुंक्त बढ़त पर

Saturday, Oct 28, 2017 - 06:49 AM (IST)

तानिया पहुंची सयुंक्त बढ़त पर - भारत के लिए ओपन वर्ग में भारत की इंटरनेशनल मास्टर और स्टार महिला खिलाड़ी तानिया सचदेव नें मेजबान  नीदरलैंड के ही फीडे मास्टर  बोएर ईलके पर जोरदार जीत दर्ज करते हुए  5 अंको के साथ सयुंक्त बढ़त बना ली है और अब वह पहले टेबल पर क्रोसिया के ग्रांड मास्टर कुलजासेविक ड़ावोरिन से मुक़ाबला खेलेंगी । सातवे राउंड के इस मुक़ाबले में उन्होने राय लोपेज ओपनिंग पर एंड गेम तक चले मुक़ाबले में अपने हाथी और घोड़े के शानदार तालमेल से 56 चालों में जीत दर्ज की और अब अगले दो राउंड का उनक प्रदर्शन उन्हे खिताब के नजदीक भी ले जा सकता है । 

 

होगेवीन मैच के व्यक्तिगत मुक़ाबले का खिताब नीदरलैंड के युवा ग्रांड मास्टर जॉर्डन वान फॉरेस्ट नें टाईब्रेक में  भारत के अधिबन भास्करन को 2-0 से पराजित करते हुए अपने नाम कर लिया । अधिबन और जॉर्डन के बीच छठा मैच बराबरी पर छूटने से  क्लासिकल मुक़ाबला 3-3 पर आकर ठहर गया था और ऐसे में टाईब्रेक से विजेता को फैसला किया गया ।अधिबन के पास आज  काले मोहरो से किंग पान ओपनिंग के इस मुक़ाबले में कुछ बढ़त तो जरूर थी पर वो इसे जीत में नहीं बदल सके और मुक़ाबला टाईब्रेक में चला गया और दोनों ही टाईब्रेक में जीत जॉर्डन के हिस्से में आई और अंतिम बढ़त को उन्होने बढ़ाते हुए खिताब 5-3 से अपने पक्ष में कर लिया । 

 

निकलेश जैन 

 

शतरंज की खबरों के लिए लाइक करे हमारा फेसबुक पेज 

Advertising