21वां होगेवीन शतरंज - जीत से चूके अधिबन ड्रॉ हुआ मैच

punjabkesari.in Monday, Oct 23, 2017 - 07:56 AM (IST)

होगेवीन ,नीदरलैंड (निकलेश जैन )  21वे होगेवीन शतरंज 2017 में भारत के ग्रांड मास्टर अधिबन भास्करन नें नीदरलैंड के युवा ग्रांड मास्टर जॉर्डन वान फॉरेस्ट के खिलाफ पहले मैच में बढ़त बनाने के बाद उसे जीत में नहीं बदल सके और मैच ड्रॉ रहा आपको बता दे की हर वर्ष होने वाली इस प्रतियोगिता में दो प्रतिभाशाली खिलाड़ियों के बीच छह मैच खेले जाते है ।पहले मैच के बाद अब स्कोर अब 0.5-0.5 है और अब पाँच और मुक़ाबले खेले जाएंगे । पहले मैच की बात करे तो सफ़ेद मोहरो से खेल रहे अधिबन नें क्वीन्स गैम्बिट में हुए इसे मुक़ाबले में खेल की दसवीं चाल में ही दो प्यादो के बदले अपना घोडा कुर्बान करते हुए मैच को रोचक बना दिया और बदले में अपनी रानी के तरफ के दो प्यादो को आगे बढ्ने के लिए उचित माहौल बनाना शुरू कर दिया ऐसे में जब जॉर्डन पर दबाब बनने लगा तो उन्होने 20 वी चाल आते आते अपना अतिरिक्त घोडा दे दिया पर अधिबन को फिर भी एक प्यादे की बढ़त हासिल थी और 27 वी चाल आते आते अधिबन साफ तौर पर जीत के तरफ बढ्ने लगे पर तभी जॉर्डन नें अपना एक हाथी कुर्बान करते हुए अधिबन का ऊंट और अतिरिक्त प्यादा ले लिए और उनके प्यादो की स्थिति खराब कर दी अब  अधिबन के पास दो हाथी और जॉर्डन के पास एक ऊंट और एक हाथी था जबकि बोर्ड पर सफ़ेद की चार और काले के तीन प्यादे थे अधिबन की बढ़त बरकरार थी पर जॉर्डन नें शानदार बचाव दिखाया और अंततः 38 वी चाल पर अधिबन की एक गलती नें अंतत उन्हे अपना हाथी जॉर्डन के ऊंट से बदलना पड़ा और मैच 40वी चाल में बराबरी पर समाप्त हुआ । 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News