21वां होगेवीन शतरंज - राजा पर हमले से मिली अधिबन को जीत

punjabkesari.in Thursday, Oct 26, 2017 - 07:41 PM (IST)

होगेवीन ,नीदरलैंड (निकलेश जैन ) 21वे होगेवीन शतरंज 2017 में भारत के ग्रांड मास्टर अधिबन भास्करन के लिए  नीदरलैंड के युवा ग्रांड मास्टर जॉर्डन वान फॉरेस्ट के खिलाफ चौंथा राउंड बड़ी हार के साथ सीरीज मे भी हार का खतरा लेकर आया था ,ऐसे में पांचवे राउंड मे उनके लिए जीत दर्ज करना बहुत जरूरी था ।  ऐसे करो या मरो के मुक़ाबले में अधिबन नें जीत दर्ज करते हुए ठीक अंतिम और निर्णायक मैच के पहले मुक़ाबला 2.5-2.5 से बराबरी पर पहुंचा दिया है और अगर कह अब अंतिम मैच में जीत दर्ज करते है तो सीरीज भी जीत सकते है । पांचवे राउंड में अधिबन नें आखिरी समय के खेल में अपने मजबूत और शानदार आकलन के दम पर जीत दर्ज की ।  अधिबन आज सफ़ेद मोहरो से खेल रहे थे और क्वीन गेंबिट एक्सेप्टेड ओपेनिंग में खेले गए इस मुक़ाबले में 22 चालों में ही मोहरो की अदला बदली के बीच ऐसा लगा की खेल आज  ड्रॉ का परिणाम लेकर आएगा लेकिन 28 वी चाल में जॉर्डन से ऊंट की एक गलत चाल से उनके राजा के तरफ का  एक प्यादा मारा गया और उसके बाद अधिबन नें जॉर्डन के राजा पर जोरदार हमला जारी रखा और परिणाम स्वरूप ना सिर्फ उन्होने अपने अतिरिक्त प्यादे की बढ़त बनाए रखी बल्कि उनके प्यादे तेजी से रानी बनने की दिशा में आगे बढ्ने लगे और देखते ही देखते जल्द ही  आगे बढ़े खेल मे 62 चालों में जॉर्डन नें अपनी हार स्वीकार कर ली और जुझारू अधिबन नें एक बार फिर अपनी हार ना मानने की क्षमता का परिचय दुनिया को दिया । 

PunjabKesari

तनिया भी ओपन वर्ग में जीत की रह पर लौट आई है कल की हार से उबरते हुए उन्होने पांचवे राउंड में उन्होने नीदरलैंड के ब्रम क्लाप्विज्क को पराजित करते हुए 6 मैच के बाद 4 अंक जुटा लिए है । वह अब अहले राउंड में नीदरलैंड के ही फीडे मास्टर  बोएर ईलके से मुक़ाबला खेलेंगी 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News