कोहरे के कारण मैचों का समय बदला

Friday, Dec 09, 2016 - 08:28 AM (IST)

लखनऊ: उत्तर भारत में सुबह और शाम फैले जबर्दस्त कोहरे का असर गुरुवार से यहां शुरु हुए जूनियर पुरुष हॉकी विश्वकप टूर्नामेंट पर भी पड़ गया और अंतर्राष्ट्रीय हॉकी महासंघ (एफआईएच) ने मैचों के समय में इसके चलते बदलाव किया है। 

एफआईएच ने हॉकी इंडिया और अपने ग्लोबल प्रसारण पार्टनर स्टार स्पोटर्स के साथ विचार विमर्श के बाद मैचों के कार्यक्रम में परिवर्तन किए हैं। कोहरे का असर सुबह और शाम को ज्यादा दिखाई दे रहा है और यह स्थिति आगे भी बरकरार रहनी है। एफआईएच ने मैचों के सुचारू आयोजन के लिए कार्यक्रम में बदलाव किया है। 

भारत और कनाडा के बीच गुुरुवार शाम हुए मैच को 6:45 बजे कराया गया जबकि पूर्व कार्यक्रम के अनुसार इसे 7 बजे होना था। अब आगे के दिनों में शाम का मैच 6 बजे से शुरु हो जाएगा। इसके चलते इंगलैंड बनाम कनाडा (पूल डी) और आस्ट्रेलिया बनाम कोरिया (पूल ए) के मैच मंगलवार 13 दिसंबर को खेले जाएंगे जो पहले विश्राम का दिन था। 

आस्ट्रेलिया-कोरिया का मैच शुक्रवार नौ दिसंबर को खेला जाना था जबकि इंगलैंड-कनाडा का मैच 12 दिसंंबर को खेला जाना था। अब ये दोनों मैच 13 दिसंबर को होंगे।  

Advertising