महिला हाकी टीम की कप्तान रितु रानी ओलंपिक टीम से बाहर

punjabkesari.in Saturday, Jul 09, 2016 - 04:32 PM (IST)

नई दिल्ली: भारतीय महिला हाकी टीम की कप्तान रितु रानी को खराब प्रदर्शन और व्यवहार संबंधित समस्याओं के कारण रियो जाने वाली ओलंपिक टीम से बाहर कर दिया गया है। सोलह खिलाडिय़ों की अंतिम टीम को तीन दिन के भीतर चुन लिया जायेगा लेकिन टीम प्रबंधन के वरिष्ठ सदस्य ने पुष्टि की कि रितु बेंगलूर में चल रहे राष्ट्रीय शिविर को छोड़कर चली गई हैं।   

 
उन्होंने कहा कि यह सही है कि रितु ओलंपिक टीम में नहीं है। उसे बाहर करने के मुख्य रूप से दो कारण है - उसका खराब प्रदर्शन और दूसरा उसका रवैया। इस सदस्य ने कहा किउसे बार बार कहा गया कि उसे अपने प्रदर्शन में सुधार करना होगा लेकिन वह ऐसा नहीं कर सकी। शिविर बेंगलूर में चल रहा है। यह आज खत्म हो जाएगा और कल हम दिल्ली पहुंच रहे हैं। रितु परसों ही शिविर छोड़कर चली गई थी। 
 
रितु की कप्तानी में भारतीय महिला हाकी टीम ने 1980 के बाद 36 साल में पहली बार ओलंपिक के लिये क्वालीफाई किया। यह 24 वर्षीय खिलाड़ी एक दशक से ज्यादा समय से भारतीय महिला हाकी की अगुवा रही है और मिडफील्ड की अहम खिलाड़ी रही है। लगातार प्रयास के बावजूद रितु से बातचीत नहीं हो सकी है।  
 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News