भारतीय जूनियर हाकी टीम बेल्जियम से हारी

punjabkesari.in Thursday, Oct 27, 2016 - 02:10 PM (IST)

वालेंशिया: भारतीय जूनियर पुरूष हाकी टीम 4 देशों के आमंत्रण हाकी टूर्नामैंट के अपने दूसरे मैच में बेल्जियम से 2 . 4 से हार गई। भारत ने पहले मैच में जर्मनी को 3 . 1 से हराया था। कल रात खेले गए मैच में बेल्जियम ने पहले ही मिनट में गोल कर दिया जब उसे मिले पेनल्टी कार्नर को विक्टर वेगनेज ने गोल में बदला। इसके बाद खेल की रफ्तार कुछ धीमी हो गई। भारत को चौथे मिनट में पेनल्टी कार्नर मिला लेकिन लोइच वान डोरेन ने गोल नहीं होने दिया।   

भारत को दूसरा पेनल्टी कार्नर 11वें मिनट में मिला जिस पर गोल करके हरमनप्रीत ने भारत को बराबरी दिलाई।  पहले हाफ में कई पेनल्टी कार्नर निकले लेकिन इनमें से एक भी गोल में नहीं बदला जा सका। दूसरे हाफ में बेल्जियम ने 8वें मिनट में ही गोल कर दिया।  

फेब्रिस वान बोकरिज्क (49वां मिनट), अंतोइने किनो (56वां) और ग्रेगरी स्टोकब्रोक्स (57वां) ने गोल करके बेल्जियम को विशाल बढत दिला दी। इसके बाद से बेल्जियम ने रक्षात्मक खेल दिखाया । अजय यादव ने 60वें मिनट में भारत के लिए एक गोल किया लेकिन इसके बाद भारत कोई गोल नहीं कर सका। भारत को कल स्पेन से खेलना है जबकि महिला टीम जर्मनी से खेलेगी। 


वीडियो देखने के लिए क्लिक करें

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News