सरदार को आराम, चैम्पियंस ट्राफी में श्रीजेश होंगे भारतीय टीम के कप्तान

Tuesday, May 17, 2016 - 11:43 AM (IST)

नई दिल्ली: भारतीय पुरूष हाकी टीम की चयन समिति ने सरदार सिंह और शीर्ष ड्रैग फ्लिकर रूपिंदर पाल सिंह को 10 से 17 जून तक लंदन में चलने वाली एफआईएच चैम्पियंस ट्राफी में भाग लेने वाली 18 सदस्यीय राष्ट्रीय टीम से आराम देने का फैसला किया है। रियो आेलंपिक से पहले यह भारत का अंतिम टूर्नामैंट होगा और सरदार को आराम देने का फैसला कुछ सीनियरों को इस महाकुंभ के लिए तरोताजा रखने के मकसद से किया गया है।   
 
हाकी इंडिया के अध्यक्ष नरिंदर बत्रा ने आज कहा कि पहले ही फैसला हो गया था कि सरदार को चैम्पियंस ट्राफी के लिए आराम दिया जायेगा क्योंकि वह कुछ समय से लगातार खेल रहा है। वह अजलन शाह में खेला, जिसमें श्रीजेश को आराम दिया गया था। यहां टीम की अगुवाई श्रीजेश कर रहा है और सरदार को जरूरी आराम दिया गया है। उन्होंने कहा कि इसका मतलब यह है कि कोच (रोलैंट आेल्टमैंस) कुछ युवाओं को आजमा सकते हैं और आकलन कर सकते हैं कि हमारे पास कितना सर्वश्रेष्ठ संभावित संयोजन है। एसवी सुनील टीम के उप कप्तान होंगे जिसमें वी आर रघुनाथ, कोथाजीत सिंह, एस के उथप्पा, अक्षदीप सिंह शामिल हैं
Advertising