मनप्रीत सिंह की अगुवाई वाली भारतीय हॉकी टीम में 6 नए खिलाड़ियों की हुई एंट्री

Friday, Jul 28, 2017 - 02:00 PM (IST)

नई दिल्ली: 6 नए खिलाड़ियों को बेल्जियम और नीदरलैंड दौरे के लिए मनप्रीत सिंह की अगुवाई वाली भारतीय टीम में शामिल किया गया है। भारतीय टीम का यूरोप दौरा नौ अगस्त को बूम में बेल्जियम के खिलाफ मैच से शुरू होगा।  चिंगलेनसना सिंह टीम के उपकप्तान होंगे जबकि विश्व लीग सेमीफाइनल खेलने वाले कई प्रमुख खिलाड़ियों को आराम दिया गया है।  

6 नए खिलाड़ियों में गोलकीपर सूरज करकेराहू, जूनियर विश्व कप के नायक वरूण कुमार, दिप्सन टिर्की, नीलकांता शर्मा, गुरजंत सिंह और अरमान कुरैशी शामिल हैं। अनुभवी ड्रैगफ्लिकर अमित रोहिदास भी टीम में हैं। मुख्य कोच रोलेंट ओल्टमेंस ने कहा  कि हम इस दौरे पर युवा खिलाडयिों को आजमाएंगे ताकि नए ओलंपिक सत्र में उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलने का अनुभव दे सकें। उनके लिए नीदरलैंड और बेल्जियम जैसी कठिन टीमों को खेलना जरूरी है जिसके दीर्घकालिन फायदे होंगे।   भारत को यूरोप दौरे पर पांच मैच खेलने हैं ।इससे पहले टीम पांच अगस्त तक बेंगलूर स्थित साइ सेंटर में अभ्यास करेगी।   

टीम :
गोलकीपर: आकाश चिकते, सूरज करकेरा  डिफेंडर (दिप्सन टिर्की, कोथाजीत सिंह, गुरिंदर सिंह, अमित रोहिदास , वरूण कुमार  मिडफील्डर) एसके उथप्पा, हरजीत सिंह, मनप्रीत सिंह (कप्तान), चिंगलेनसना सिंह , सुमित शर्मा  (फारवर्ड) मनदीप सिंह, रमनदीप सिंह, ललित उपाध्याय, गुरजंत सिंह, अरमान कुरैशी।   

Advertising