अजलन शाह कप: भारतीय हॉकी टीम ने न्यू जीलैंड को 3-0 से हराया

punjabkesari.in Sunday, Apr 30, 2017 - 04:29 PM (IST)

इपोह: हरमनप्रीत सिंह के शानदार दो गोलों की बदौलत भारत ने जबर्दस्त प्रदर्शन करते हुए 26वें अजलान शाह हॉकी टूर्नामेंट के अपने दूसरे मुकाबले में यहां रविवार को न्यूजीलैंड को एकतरफा अंदाज में 3-0 से हरा दिया।  

टूर्नामेंट के अपने पहले मैच में बढ़त के बावजूद ब्रिटेन से 2-2 से ड्रा खेलने वाली भारतीय टीम ने इस मुकाबले में शानदार वापसी की। भारत के लिए मनदीप सिंह ने 23वें और हरमनप्रीत सिंह ने 27वें तथा 47वें मिनट में गोल किए। गत वर्ष के जूनियर विश्वकप विजेता टीम के मनदीप सिंह ने 23वें मिनट में मैदानी गोल कर भारत को मुकाबले में 1-0 से आगे कर दिया। मनदीप का टूर्नामेंट में यह दूसरा गोल है। उन्होंने पहले मैच में भी 19वें मिनट में गोल किया था।   

मुकाबले में 1-0 की बढ़त बनाने के कुछ मिनट बाद भारतीय टीम ने कमाल की आक्रामकता और तेजी दिखाते हुये गेंद को अपने कब्जे में रखा। खिलाड़ियों ने एक दूसरे को बेहतरीन पास दिये और गोल के अच्छे प्रयास किये। भारत को 27वें मिनट में उस समय एक और सफलता हाथ लगी हरमनप्रीत सिंह ने पेनल्टी कार्नर को गोल में तदील कर स्कोर 2-0 से भारत के पक्ष में कर दिया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News