जर्मनी को हराकर हॉलैंड महिला हॉकी के फाइनल में

Thursday, Aug 18, 2016 - 12:00 PM (IST)

रियो डि जेनेरो : हॉलैंड महिला टीम ने जर्मनी को बुधवार को पेनल्टी शूटआउट में 4-3 से हराकर रियो ओलंपिक की हॉकी प्रतियोगिता के फाइनल में प्रवेश कर लिया। एलेन हॉग ने शूटआउट में हॉलैंड के लिये मैच विजयी गोल दागा।

निर्धारित समय तक स्कोर 1-1 से बराबरी पर रहा और फैसले के लिये शूटआउट का सहारा लेना पड़ा जिसमें हॉलैंड ने बाजी मार ली और जर्मनी को हराकर खिताबी मुकाबले में स्थान बना लिया। जर्मनी की लीसा शुत्को ने 11वें मिनट में गोल कर स्कोर 1-0 किया लेकिन उसकी बढ़त ज्यादा देर तक कायम नहीं रह सकी।

हॉलैंड की पॉमेन मात्र्जे ने 16वें मिनट में बराबरी का गोल दाग दिया। इसके बाद दोनों ही टीमों ने रक्षात्मक हॉकी खेली और अपने अपने गोल का शानदार बचाव किया तथा फैसले के लिये मुकाबला शूटआउट में गया जिसमें हॉलैंड ने 4-3 से जीत दर्ज की। फाइनल में हॉलैंड का मुकाबला न्यूजीलैंड और ब्रिटेन के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल मैच की विजेता टीम से होगा। 

Advertising