रेलवे और पंजाब एंड सिंध बैंक में होगा खिताबी मुकाबला

Sunday, Jun 25, 2017 - 11:51 AM (IST)

लखनऊ:  रेलवे और पंजाब एंड सिंध बैंक के बीच सांतवीं राष्ट्रीय हॉकी प्रतियोगिता पुरुष ए डिवीकान का खिताबी मुकाबला खेला जाएगा। शनिवार को हुए सेमीफाइनल में रेलवे ने चंडीगढ़ को 5-1 से और पंजाब एंड सिंध बैंक टीम ने पंजाब को 1-0 से पराजित किया। फाइनल और तीसरे स्थान के मैच रविवार को खेले जाएंगे। इन मैचों का डीडी स्पोटर्स पर सीधा प्रसारण होगा।  

चंडीगढ़ ने पहले बढ़त बनाई लेकिन इसके बाद रेलवे की टीम मैच पर छा गई। गौरव तोखी ने चंडीगढ़ के लिए पहला गोल आठवें मिनट में पेनल्टी स्ट्रोक पर किया। आधे समय तक चंडीगढ़ की एक गोल की बढ़त बरकरार रही लेकिन तीसरे और चौथे क्वार्टर में रेलवे ने जो गति पकड़ी तो फिर उसने जीत कर ही दम लिया। 

नीलकांत शर्मा ने 42 वें और 49 वें मिनट तथा अजित कुमार पांडेय ने 48 वें मिनट में गोल कर रेलवे को 3-1 से आगे कर दिया। युवराज वाल्मीकि ने 54 वें और करणपाल सिंह ने 59 वें मिनट में गोल कर रेलवे को फाइनल में पहुंचा दिया। दूसरे सेमीफाइनल में बैंक टीम के लिए एकमात्र महत्वपूर्ण गोल 57 वें मिनट में करमजीत सिंह ने किया। 
 

Advertising