वेवराइडर्स की नजरें पहली जीत पर, कल मुकाबला पंजाब वारियर्स से

punjabkesari.in Monday, Feb 06, 2017 - 05:39 PM (IST)

नई दिल्ली: अपने अभियान की खराब शुरूआत के बाद पूर्व चैम्पियन दिल्ली वेवराइडर्स कल हॉकी इंडिया लीग के पांचवें सत्र में गत चैंपियन जेपी पंजाब वारियर्स से भिड़ेगी तो उसकी नजरें अपने मैदान पर जीत के साथ खाता खोलने पर रहेगी। वेवराइडर्स ने 2014 में दूसरा सत्र जीता था। फिलहाल तीन मैचों में एक ड्रा और दो हार के साथ वह तालिका में सबसे नीचे है। उसे कलिंगा लांसर्स ने एक गोल से और दबंग मुंबई ने 3 . 2 से हराया जबकि उसने रांची रेज से गोलरहित ड्रा खेला।  

रूपिंदर पाल सिंह की अगुवाई वाली टीम कल पांचवें सत्र में शिवाजी स्टेडियम पर पहला मैच खेलेगी और उसकी नजरें जीत का स्वाद चखने पर होगी। वेवराइडर्स के कोच सेड्रिक डिसूजा ने जीत से वंचित रहने के बावजूद अपने खिलाडिय़ों के प्रदर्शन पर संतोष जताया है। उन्होंने कहा ,‘‘ हमारी टीम का प्रदर्शन अच्छा रहा लेकिन हम हाथ आये मौके नहीं भुना सके। मैं प्रदर्शन से संतुष्ट हूं लेकिन जीत नहीं पाने का दुख है ।’’  उन्होंने कहा ,‘‘ हमारे पास काफी प्रतिभाशाली खिलाड़ी है लेकिन वे गोल नहीं कर पा रहे। मुझे अपने खिलाडिय़ों पर भरोसा है और मुझे उम्मीद है कि वे कल अपने मैदान पर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे ।’’ 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News