पाकिस्तान को लेकर हॉकी इंडिया ने उठाया बड़ा कदम

punjabkesari.in Monday, Jan 30, 2017 - 01:51 PM (IST)

नई दिल्ली: हॉकी इंडिया ने कड़ा कदम उठाते हुए आज स्पष्ट किया कि वह पाकिस्तान के साथ जब तक कोई द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेलेगा तब तक देश का महासंघ 2014 चैंपियंस ट्राफी के दौरान अपने खिलाडिय़ों के गैर पेशेवर व्यवहार के लिये बिना शर्त लिखित माफी नहीं सौंपता।   

पाकिस्तान हॉकी महासंघ (पीएचएफ) के सचिव शाहबाज अहमद ने हाल में आरोप लगाया था कि भुवनेश्वर में चैंपियंस ट्रॉफी सेमीफाइनल के दौरान हुई घटना के कारण पिछले साल लखनउ में हुए जूनियर विश्व कप में उनकी टीम को भाग लेने से रोक दिया था। पाकिस्तानी खिलाडिय़ों ने भारत के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबला जीतने के बाद अपनी टी शर्ट निकाल दी थी और दर्शकों की ओर अश्लील इशारे किये थे। हालांकि हाकी इंडिया ने कहा कि पाकिस्तान के विश्व कप में नहीं भाग लेने का एकमात्र कारण उनकी वीजा के लिये देर से आवेदन करना था।   

हॉकी इंडिया ने बयान में कहा, पाकिस्तान हॉकी महासंघ अपनी टीम के लिये टूर्नामेंट के शुरू होने से 60 पहले वीजा का आवेदन करने में असफल रहा था जो भारत सरकार की अनुमति के लिए जरूरी समयसीमा है। पाकिस्तान हाकी महासंघ वीजा के आवेदन को सौंपने की समयसीमा का पालन करने में असफल रहा था इसलिये हॉकी इंडिया को दोषी नहीं ठहराया जा सकता। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News