हॉक बे कप में दीपिका संभालेंगी कप्तानी

punjabkesari.in Friday, Mar 18, 2016 - 02:57 PM (IST)

नई दिल्ली: हॉकी इंडिया (एच.आई.) ने अगले महीने न्यूजीलैंड में होने वाले हॉक बे कप के लिए डिफैंडर दीपिका के नेतृत्व में 18 सदस्यीय महिला हॉकी टीम की घोषणा कर दी।  2 से 10 अप्रैल तक होने वाला यह टूर्नामैंट इस वर्ष रियो ओलिम्पिक के पहले भारतीय टीम की तैयारियों के मद्देनजर काफी अहम रहेगा। चयनकत्र्ताओं ने टीम में युवा और अनुभवी खिलाडिय़ों के सही संयोजन चुनने का प्रयास किया है।
 
टूर्नामैंट के लिए टीम की कप्तान बनाई गई दीपिका ने कहा, इस वर्ष हमें रियो में हिस्सा लेना है और रियो की तैयारियों को देखते हुए यह टूर्नामैंट हमारे लिए काफी अहम है। 
 
यहां पर किया गया अच्छा प्रदर्शन निश्चित रूप से ओलिम्पिक जैसे बड़े आयोजन में हमारे लिए आत्मविश्वास बढ़ाने वाला होगा। टीम में कई बेहतरीन खिलाड़ी हैं और हमें पूरी उम्मीद है कि टूर्नामैंट में हम शानदार प्रदर्शन करने में सफल रहेंगी।  विश्व रैंकिंग में 13वें नंबर की भारतीय टीम को टूर्नामेंट में मेजबान न्यूजीलैंड के साथ ग्रुप-बी में रखा गया है। ग्रुप की अन्य टीमों में चीन और आयरलैंड हैं जबकि ग्रुप-ए में ऑस्ट्रेलिया, जापान, कोरिया और कनाडा हैं। 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News