दूसरी बार हॉकी चैंपियनशिप की मेजबानी करेगा लखनऊ

punjabkesari.in Thursday, Mar 09, 2017 - 02:08 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ आगामी अप्रैल-मई में दूसरी बार सीनियर राष्ट्रीय हॉकी चैंपियनशिप ग्रुप ए और बी की मेजबानी करेगा।  

ग्रुप ए के मुकाबले 27 अप्रैल से 7 मई तक खेले जाएंगे जिसमें मेजबान यूपी सहित लगभग 20 टीमें हिस्सा लेंगी जबकि ग्रुप बी के मुकाबले 17 अप्रैल से 29 अप्रैल तक होंगे और इसमें 36 टीमें हिस्सा लेंगी। मेजबान यूपी को सेना, रेलवे, झारखंड नामधारी जैसी टीमों के साथ मुश्किल पूल में रखा गया है। ग्रुप ए में यूपी को अपना पहला मुकाबला 28 अप्रैल को सेना के खिलाफ खेलना है।  

इस बीच उत्तर प्रदेश हॉकी सचिव आर पी सिंह ने कहा है कि चैंपियनशिप को लेकर सभी तैयारियां जोरों पर है। उन्होंने कहा कि चैंपियनशिप के मैच ध्यानचंद स्टेडियम और गोमती नगर में नवनिर्मित मोहम्मद शाहिद हॉकी मैदान पर खेले जाएंगे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News