हॉकी बेंगलूरू फाइनल में, ओएनजीसी ने रेलवे को हराया

Saturday, Aug 05, 2017 - 10:36 PM (IST)

चेन्नई: ओएनजीसी ने गत चैम्पियन रेलवे को 91वें अखिल भारतीय एमसीसी मुरूगप्पा गोल्ड कप हाकी टूर्नामेंट में 5.3 से हराया जबकि हाकी बेंगलूरू ने पंजाब नेशनल बैंक को 3.1 से शिकस्त दी। पहले सेमीफाइनल में ओएनजीसी ने 2.3 से पिछडऩे के बाद वापसी की। ओनएजीसी के लिए मनदीप अंतिल ने सातवें मिनट में गोल किया जबकि अगले मिनट रेलवे ने बराबरी का गोल दागा।

रेलवे के लिए राजू पाल और शेशे गौड़ा ने सात मिनट के भीतर दो और गोल किए। ओएनजीसी के लिये टायरोन परेरा ने 35वें मिनट में गोल दागा। दूसरे हाफ में ओएनजीसी ने तीन गोल किए जिनमें से दो दिवाकर राम और एक बिकास टोप्पो ने दागा। फाइनल कल शाम छह बजे खेला जाएगा । 


 

Advertising