होबार्ट टेस्ट का दूसरा दिन बारिश से धुला

Sunday, Nov 13, 2016 - 12:38 PM (IST)

होबार्ट: दक्षिण अफ्रीका और आस्ट्रेलिया के बीच यहां दूसरे टेस्ट मैच का दूसरा दिन पूरी तरह से बारिश की भेंट चढ़ गया और एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी।  मैच के पहले दिन आस्ट्रेलिया को 85 रन के बेहद मामूली स्कोर पर आउट करने के बाद दक्षिण अफ्रीका ने दिन की समाप्त तक पांच विकेट पर 171 रन बना लिये थे। हाशिम अमला ने 47 रन बनाये थे जबकि तेंबा बावुमा 38 जबकि क्विंटन डि काक 28 रन बनाकर नाबाद थे। 

आस्ट्रेलिया ने तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क (49 रन पर तीन विकेट) ने अपनी टीम के लिये शानदार गेंदबाजी करते हुये तीन विकेट चटकाये थे।  दूसरे दिन लगातार बारिश और मैदान पर पानी भरे रहने के बाद अंपायरों ने खेल रद्द करने का निर्णय लिया। अंपायरों ने इसकी भरपाई के लिए अगले तीन तक खेल को 30 मिनट पहले शुरू करने का भी निर्णय लिया है। दक्षिण अफ्रीका को पहली पारी के आधार पर अभी 86 रन की बढ़त हासिल है। 

Advertising