हिमाचल के मुख्यमंत्री ने महिला क्रिकेटर सुषमा वर्मा को सम्मानित किया

punjabkesari.in Tuesday, Aug 08, 2017 - 10:13 PM (IST)

शिमला: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप में अच्छे प्रदर्शन के लिए भारतीय टीम की विकेटकीपर बल्लेबाज सुषमा वर्मा को पांच लाख रुपये नकद पुरस्कार और पुलिस उपाधीक्षक के पद से सम्मानित किया।

राज्य को गौरवांवित करने के लिए मुख्यमंत्री ने सुषमा की तारीफ की और कहा कि राज्य सरकार की जिम्मेदारी है कि वे खेल के मैदान में ऐसी उपलब्धि हासिल करने वालों को सम्मानित और प्रोत्साहित करें। सुषमा इंग्लैंड में हुए महिला विश्व कप में उप विजेता रही भारतीय टीम की सदस्य थी। टीम खिताब मुकाबले में इंग्लैंड से नौ रन से हार गई थी।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News